छत्तीसगढ़

बाल देखरेख संस्था के संचालन हेतु आवेदन 06 अगस्त तक

सुकमा, 25 जुलाई 2024/sns/- जिले में बाल देखरेख संस्था विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक अशासकीय संगठन या संस्था से 06 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाया गया है। महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले 06 वर्ष से कम आयु के बालकों जैसे अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल भिक्षुक, बाल तस्करी से पीड़ित, शोषण का शिकार, सड़क पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों और
जिले में बाल देखरेख संस्था के संचालन हेतु इच्छुक, अशासकीय संस्था/संगठन द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन सुकमा जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (संयुक्त कार्यालय, प्रथम तल कक्ष कमांक-46 महिला एवं बाल विकास विभाग कुम्हाररास जिला सुकमा) के समक्ष आवेदन निर्धारित तिथि 06 अगस्त 2024 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट कोरियर के द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र प्रारूप एवं आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी, विभाग की वेबसाइट ूूू.बहूबक.हवअ.पद एवं ूूू.बहजंजम.हवअ.पद में उपलब्ध है। अन्य जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री जितेन्द्र सिंह बघेल के दूरभाष क्रमांक 90392-57016 पर सम्पर्क किया कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *