रायपुर 25 जुलाई 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन धरातल पर दिखने लगे हैं जहाँ मात्र एक फोन कॉल पर समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में मोतीनगर के रहवासी आवारा कुत्तो से परेशान थे, नागरिकों ने आवारा कुत्तो से कोई अनहोनी न हो, इसके पूर्व कॉल सेंटर में फोन घुमाया। इसके तुरंत बाद शिकायत दर्ज कर निगम के अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात निगम के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए।कॉलोनी में आवारा कुत्तो को डॉग कैचर के सहायता से पकड़ा लिया गया जिन्हे नसबंदी कर के अन्यत्र स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। इस त्वरित कार्य की नागरिकों ने सराहाना की एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।