छत्तीसगढ़

बिजली संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्यवाहीकनिष्ठ यंत्री गोड़खाम्ही एवं सहायक यंत्री लोरमी को नोटिस जारी

मुंगेली 25 जुलाई 2024/sns/- जिले में बिजली संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। गोड़खाम्ही विद्युत वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री श्री खगेश कुमार नेताम और लोरमी उपसंभाग में पदस्थ सहायक यंत्री श्री सौरभ विश्वकर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने नोटिस का निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए है बता दें कि कलेक्टर ने कनिष्ठ यंत्री श्री नेताम और सहायक यंत्री श्री विश्वकर्मा पर गोड़खाम्ही विद्युत वितरण केन्द्र में ट्रांसफार्मर के व्यवस्थित रखरखाव व खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में लापरवाही बरतने, जनदर्शन, आमजनों और कॉल सेंटर से प्राप्त विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण में रूचि नहीं लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि दोनों यंत्रियों से कारण बताओ नोटिस का निर्धारित समय अवधि में जवाब मांगा गया है। उक्त अवधि में तर्कसंगत जवाब प्राप्त नहीं होने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *