छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 27 जुलाई 2024/sns/- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्यम 25 योजनांतर्गत स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों को उद्योग गतिविधि हेतु अधिकतम 50 लाख एवं सेवा उद्योग हेतु अधिकतम 20 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा व सामान्य (पुरूष) वर्ग के हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में प्रतिशत अनुदान एवं स्थापना पर प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 15 अजा/अजजा/ पिवर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/ भूतपूर्व सैनिक/शारीरिक रूप से विकलांग हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इच्छुक हितग्राही खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केव्हीआईसी डॉट ओआरजी डॉट जीओव्ही डॉट इन www.kvic.org.gov.in में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, पासपोर्ट आकार का फोटो, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) के साथ 31 अगस्त 2024 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 71 एवं वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केव्हीआईसी डॉट ओआरजी डॉट जीओव्ही डॉट इन www. kvic. org.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए नारायण सिंह ठाकुर प्रबंधक मोबाईल नंबर 9827192183 एवं धर्मेन्द्र कुमार साहू, सहायक वर्ग-2, मोबाईल नंबर 7566301284 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *