कवर्धा, 27 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज आंगनबाड़ी केन्द्रों का अकास्मिक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विकास विभाग दोनों विभागों के समन्वय से संचालित हो रही शिशु सरंक्षण माह अभियान एवं टीकाकरण अभियान के कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कवर्धा के वार्ड क्रमांक दस के आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले उपस्थित मिले। कलेक्टर ने शिशु संरक्षण माह के कार्यों को पूरी संवेदनशीलता क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इस अभियान के तहत विटामिन ए एवं आयरन सिरप पिलाने आई शिशुवती माताओं से आवश्यक चर्चा की।
यहां बताया कि इस शिशु सरंक्षण माह के अतंर्गत कबीरधाम जिले में 92237 बच्चों को विटामिन ए एवं 97663 बच्चों को आयरन सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की शुरूआत बोडला विकासखण्ड के ग्राम झलमला में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान हुई है। शिशु संरक्षण माह जिले में 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित स्थल पर सत्र आयोजित किया जाएगा। बताया कि 05 वर्ष से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण जनित बिमारियों में कमी लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 09 माह से 05 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए अनुपूरण शिशु संरक्षण माह के माध्यम से दिया जाना है। शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत सत्र आयोजन कर विटामिन ए की खुराक, आई.एफ.ए.सीरफ, डयू बच्चों का टीकारण, बच्चों का वजन,गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में आहार की प्रदायगी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पालकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त तिथियों में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर अपने बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप की दवा अवश्य पिलाए। शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चों को लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन तथा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्ययोजना अनुरूप प्रशिक्षित किया गया ताकि एक भी शिशु न छुटे।