बीजापुर 27 जुलाई 2024/sns/- 02 जुलाई 2024 को उसूर ब्लाक के अंतर्गत आने वाला गांव छुटवाही में रहने वाला ग्रामीण नंदा माड़वी का आईईडी ब्लास्ट में एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी प्रथम सूचना थाना तर्रेम में कराई गई। सूचना प्राप्ति के उपरान्त डीएसपी श्री तुलसी राम लेकाम के द्वारा कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय को इसकी सूचना दी गई। सूचना के उपरान्त कलेक्टर श्री पाण्डेय द्वारा नंदा माड़वी के बेहतर उपचार हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से नंदा माड़वी की माता को 15 हजार रूपए की राशि प्रदाय कराया गया।