छत्तीसगढ़

वन्नांचल क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

सुकमा, 27 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में आकांक्षी ब्लॉक कोंटा के तहत् ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में रैली, सामूहिक श्रमदान जैसे विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों के तहत, स्कूली छात्र-छात्रा, ग्रामीण जनप्रतिनिधि के सहयोग से व्यापक रूप से स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में दूरस्थ वन्नांचल क्षेत्र में ग्राम पंचायत पोलमपल्ली, मिसमा, सामसट्टी एवं अन्य ग्रामों में स्वच्छता रैली, सामुदायिक श्रमदान के माध्यम से सामुदायिक स्थलों की सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। स्वच्छता के तहत् आमजन, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों ने रैली में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। साथ ही आस पास स्वच्छता रखने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ ने श्रीमती नम्रता जैन ने महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित मैदानी अमले के आधिकारी कर्मचारियों को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अपने आस पास स्वच्छ स्‍वच्‍छता रखने की अपील की और कहा कि स्‍वच्‍छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *