दुर्ग, 27 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों में 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नल लिकेज, नलों में पानी न आना, नालियों एवं गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी का बहना, कचरे की साफ-सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद होना एवं दिन प्रतिदिन के कार्यों से संबंधित समस्याओं के निराकरण मौके पर किए जाएंगे। जिन आवेदनों/शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाना संभव नहीं होगा उनकी विभागवार सूची प्रति शिविर पंजीयन रजिस्टर के माध्यम से प्राप्त कर प्रभारी अधिकारी जिला शिकायत शाखा दुर्ग को प्रषित की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु नगरीय निकायों में नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसमें नगर पालिका निगम दुर्ग हेतु नोडल अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी श्री पंचराम सलामे तहसीलदार दुर्ग होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका निगम भिलाई के नोडल अधिकारी श्री देवेश ध्रुव आयुक्त नगर निगम भिलाई एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी श्री गुरुदत्त पंचभाये, तहसीलदार भिलाई होंगे। नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के नोडल अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी श्री पवन ठाकुर अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई 3 होंगे। नगर पालिका निगम रिसाली की नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा मिश्रा आयुक्त नगर निगम रिसाली एवं सहायक नोडल अधिकारी सुश्री क्षमा यदु अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग होंगी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी हेतु नोडल अधिकारी श्री महेश राजपूत अनु.वि.अधि. राजस्व भिलाई 3 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री नेतराम चंद्राकर मु.न.पा.अधि. कुम्हारी है। नगर पालिका परिषद जामुल के नोडल अधिकारी श्री लवकेश धु्रव एस.डी.एम. छावनी एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अंकुर पाण्डेय मु.न.पा.अधि. जामुल है। नगर पालिका परिषद अहिवारा के नोडल अधिकारी श्री उत्तम धु्रव डिप्टी कले. एवं प्र. तहसीलदार दुर्ग तथा सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा बक्शी मु.न.पा.अधि. अहिवारा होंगे। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नोडल अधिकारी श्री दीपक निकुंज अनु.वि.अधि. राजस्व पाटन एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सतीश यादव मु.न.पा.अधि. अमलेश्वर होंगे। नगर पंचायत पाटन के नोडल अधिकारी श्री दीपक निकुंज अनु.वि.अधि. राजस्व पाटन एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सौरभ वाजपेयी मु.न.पा.अधि. पाटन होंगे। नगर पंचायत धमधा के नोडल अधिकारी श्री सोनल डेविड अनु.वि.अधि. राजस्व धमधा एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री ओंकार प्रसाद ठाकुर मु.न.पा.अधि. धमधा होंगे। नगर पंचायत उतई के नोडल अधिकारी श्री मुकेश रावटे अनु.वि.अधि. राजस्व दुर्ग एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र नायक मु.न.पा.अधि. उतई होंगे।