छत्तीसगढ़

शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का सुकमा जिले में सफल आयोजन

सुकमा, 30 जुलाई 2024 /sns/-शिक्षा नीति 2020 के पूरे चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री हरिस.एस के कुशल मार्गदर्शन में सुकमा जिले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा सप्ताह 22 से 28 जुलाई 2024 तक मनाया गया। जिला पर सफल क्रियान्वयन हेतु जिला विकासखंड कोर ग्रुप का गठन किया गया कोर ग्रुप के सतत मानिटरिंग की गयी । इस हेतु क्रमशः 22 जुलाई को सभी संस्थाओं में गुरू पुर्णिमा पर्व के साथ साथ बच्चों के लर्निंग आऊटकम हेतु टीएलएम डे शिक्षक सहायक सामाग्री निर्माण कर शिक्षकों प्रदर्शित किया। 23 जुलाई को  निपुण भारत योजना अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक शालाओं के बच्चों में भाषा,गणित में दक्ष हासिल करने व मूलभूत साक्षरता एंव संख्यात्मक ज्ञान एफ एल एन डे जादूई पिटारा  प्रदर्शन किया जिसमें बच्चे उत्साहित होकर जादुई पिटारा को देखा। 24 जुलाई को खेल दिवस जिसमें पारंपरिक खेल को बढावा देने पालकों के साथ पिट्ठुल कब्बड्डी खो-खो गेडी से रोमांचित हुये। 25 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम पालकों ग्रामीणों कें साथ जिसमें क्षेत्रीय लोकगीत लोकनृत्य आकर्षण के केंद्र रहे । 26 जुलाई कौशल विकास डे के अंतर्गत बच्चों सोशल मीडियां बैंकिंग पोष्ट आफिस कम्प्यूटर मोबाइल गुगल पे के विषयों पर बैक के कर्मचारी एवं साइबर पुलिस विभाग के कर्मचारी के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। 27 जुलाई पर्यावरण संतुलन एक पेड मां नाम माताओं की उपस्थिति में लगायी साथ बालसभा बाल केबिनेट एंव युवा सह इको का चुनाव सम्पन्न कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 28 कार्यक्रम के अंतिम दिवस शाला एवं प्रबंधन समिति का बैठक आगामी 6 अगस्त पी. टी. एम की रणनीति बनाई गयी न्यौता भोज बच्चों को कराया गया तथा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अतंर्गत सभी असाक्षरो को साक्षर करने हेतु शपथ ली।
श्री जी. आर.मण्डावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा ने बताया शिक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जन जन पहुचाना है प्रतिदिन जिले की कार्यक्रम की संख्यात्मक जानकारी केन्द्र एवं राज्य शासन समग्र शिक्षा के पोर्टल दी गयी। श्री  एस.एस.चौहान डीएमसी समग्र शिक्षा शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहित समस्त जिला विकासखंड के अधिकारी प्राचार्य संकुल समन्वयक प्रधान पाठक शिक्षकों ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों बच्चों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *