छत्तीसगढ़

मलेरिया व डायरिया नियंत्रण पर करें पूरा ध्यान केंद्रित – कलेक्टर

बलौदाबाजार, 30 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सोमवार को जिला अस्पताल क़े सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में मलेरिया व डायरिया पर पूरी तरह से नियंत्रण क़े लिए निगरानी दुरुस्त रखने और प्रभावी उपाय पर पूरा फोकस करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया के प्रकरणों पर कमज़ोर सूचना तंत्र पर नाराजगी जाहिर की । मितानिन कार्यक्रम के प्रभारी को उन्होंने इसे दुरुस्त करने को कहा और केस की प्रतिदिन रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया व डायरिया पीड़ितों की जानकारी क़े लिए हर गांव में मितानिनो क़े द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराएं तथा प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट लें। मितानिनो से प्राप्त रिपोर्ट को विकासखंड वार समेकित कर जिला कार्यालय को भी प्रेषित करें। जिला समन्वयक सभी मितानिनो को सक्रिय करें और नियमित रुप से बैठक लेकर दवाई की उपलब्धता, किसी प्रकार की समस्या आदि की जानकारी लें। इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर भी बीएमओ, बीपीएम की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर्रे। उन्होने मलेरिया व डायरिया से बचाव क़े लिए जरुरी एहतियात बरतने क़े लिए जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही पानी को उबालकर पीने, मछरदानी का उपयोग व ताजा भोजन का सेवन करने, मलेरिया या डायरिया की शिकायत की तत्काल सूचना देने की कोटवारों से मुनादी कराने तथा बीएमओ से अपील कराने क़े निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मलेरिया या डायरिया से जनहानि न हो इसके लिए सभी सम्बंधित अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर प्रयास करें।केस निकलने पर घर- घर सर्वे, पानी की जाँच, क्लोरीनेशन ,सर्विलेंस में वृध्दि जैसे कार्यवाही सुनिश्चित करें।हर गांव की मितानिन अलर्ट रहें और परिवार क़े सदस्यों की जानकारी लेते रहें। उन्होने कहा कि अधिकारी मैदानी स्तर की जानकारियों से प्रतिदिन अवगत रहें ताकि कोई शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सुचारु व्यवस्था किया जा सके। कलेक्टर ने बैठक क़े दौरान फिल्ड पर बेहतर कार्य कर रहे मितानिन ट्रेनर से मोबाइल से बात कर क्षेत्र में मलेरिया व डायरिया की स्थिति की जानकारी लेकर बेहतर कार्य की सराहना करते हुए इसे कायम रखने प्रोत्साहित किया।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. एम. पी. महिश्वर,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी, डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित सभी बीएम ओ एवं बीपीएम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *