छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय मिशन शक्ति एवं टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

    जांजगीर-चांपा 30 जुलाई 2024/ sns/- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मिशन शक्ति के सभी घटकों एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय मिशन शक्ति समिति एवं टास्क बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में हर साल 02 अंक सुधार हेतु जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटर में निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कन्या भू्रण हत्या को रोका जा सके। संस्थागत प्रसव के प्रतिशत में सुधार करने या 95 प्रतिशत या उससे अधिक की दर से निरंतर, पहली एएनसी पंजीकरण में 01 प्रतिशत की वृद्धि करने, और माध्यमिक शिक्षा स्तर पर नामांकित में 01 प्रतिशत की वृद्धि और बालिकाओं/महिलाओं का कौशल विकास तथा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर बालिकाओं के बीच ड्रॉप आउट बालिकाओं का चिन्हांकन करना तथा सुरक्षित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जाससवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल कुमार रावटे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *