मोहला
30 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में वर्तमान में हो रही लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए बाढ़ एवं जल भराव क्षेत्र का निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उस क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सड़को के क्षतिग्रस्त होने की दशा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक मरम्मत की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में वर्तमान में मानपुर क्षेत्र के लिए किए गए डायवर्जन सड़क में अत्याधिक हेवी लोड के गाडिय़ों का प्रवेश प्रतिबंधित करने कहा गया है। जिससे आवाजाही बिना किसी बाधा के सुगमता पूर्वक किया जा सके। इसी तरह बारिश के दौरान सभी शासकीय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल भवनो की स्थिति पर भी नजर रखने कहा गया है। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र या स्कूल भवन जहां बारिश के चलते कोई परेशानी हो, वहां संबंधित ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए संबंधित स्कूल के शिक्षकों, पंचायत सचिव, सरपंच से संपर्क रखने कहा गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्धारित ध्वनि से अधिक तेज आवाज पर डीजे बजाने की दशा में जुर्माने के साथ ही जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिले में किसी भी प्रकार के अवैध शराब बिक्री, अवैध रूप से खनिज परिवहन होने की दशा में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में किसी भी दशा में किसी प्रकार के कानून व्यवस्था का उल्लंघन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य करें। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।