मोहला 30 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन प्राथमिकता से करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में हो रही लगातार बारिश को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले इसे ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गये पानी टंकियां की स्थिति की जांच करने भी कहा गया है। इसी प्रकार जल आपूर्ति के लिए समस्त जल स्रोतों के नमूनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले और पेयजल के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानसून को ध्यान में रखते हुए इस दौरान होने वाले रोग की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवाइयां का अतिरिक्त भंडारण रखें। नागरिकों को रोगों के उपचार और निदान के संबंध में सुझाव व सलाह भी देवें। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी जलाशयों में जल भराव की स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्धारित मात्रा में ही जल का भराव हो इसका विशेष ध्यान रखें। अधिक जल भराव की दशा में अतिरिक्त पानी छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय नर्सरी में रखे हुए पौधे के वितरण और पौधारोपण की कार्यवाही पूर्ण कर लेवें। युवाओं के हुनर को तरासने और रोजगार स्थापित करने के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने, छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। सहकारिता एवं कृषि विभाग को सभी ऋणी कृषकों का फसल बीमा योजना अंतर्गत पंजीयन करने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनों से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए वास्तविक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के प्रति आमजनता का विश्वास कायम रहे, इसे ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।