छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने संयुक्त कार्यालय भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया

      गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने टीकरकला गौरेला स्थित संयुक्त कार्यालय भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होने जिला विपणन कार्यालय, क्रेडा, परिवहन, पीएमजीएसवाई, उद्यानिकी, आबकारी, श्रम एवं नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी के साथ ही कार्यालयीन रख-रखाव आदि का अवलोकन किया। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण के दौरान जिनके हस्ताक्षर उपस्थिति पंजी में नहीं था एवं हस्ताक्षर उपरांत जो कार्यालय में नहीं पाए गए, के बारे में पूछताछ करने पर कार्यालय के भृत्य ने बताया कि वे विभागीय कार्यों के निरीक्षण हेतु मैदानी क्षेत्रों के भ्रमण पर है। कलेक्टर ने ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारी जो निरीक्षण पर गए है, से कार्य जिनका निरीक्षण किया गया है, पंचनामा सहित निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित पंजी में टीप अंकित किए। कलेक्टर के साथ ही अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और परियोजना निदेशक डीआरडीए ने भी उपस्थिति पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रह कर निष्ठा पूर्वक कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *