रायगढ़, 31 जुलाई 2024/sns/- भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाईन आवेदन 4 अगस्त 2024 तक मंगाए गए है। जिसके लिए कम्प्यूटर परीक्षा 18 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूर्व में जारी आवेदन की प्रारंभिक तिथि में वृद्धि करते हुए अब 4 अगस्त तक की बढ़ायी गई है।
जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर वायु हेतु अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 (दोनों तिथि सम्मिलित)के मध्य हुआ हो। आवेदक केन्द्रीय/केन्द्र शासित/राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमिडिएट 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा में कुल योग का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो। पुरूष आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी एवं महिला आवेदकों के न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होना आवश्यक है। आवेदक का वजन, ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना आवश्यक है। पुरूष आवेदकों हेतु सीना 77 सेमी तथा 5 सेमी का विस्तार आवश्यक है।