बिलासपुर, 31 जुलाई 2024/sns/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्ष 2023-24 में जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न संविदा रिक्त पदों के पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है। जारी सूची में दावा-आपत्ति करने वाले आवेदक विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। दावा-आपत्ति हेतु कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जाएगा। पदों हेतु जारी सूची विभाग के कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर देखा जा सकता है।