राजनांदगांव, 01 अगस्त 2024/sns/ – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ दफ्तरी श्री गणेश गढ़पायले के सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। श्री गढ़पायले ने मध्यप्रदेष विद्युत मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवं सीएसपीडीसीएल में 39 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। उन्हें स्मृति चिन्ह, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्युतकर्मियों ने श्री गढ़पायले के सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हे समय के पांबद, कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासनद्ढ़ता के साथ दायित्वों के निर्वाहन की भूरी-भूरी प्रशंसा कर उनके बेहतर स्वस्थ्य, सुदीर्घ एवं सुखद जीवन की कामना की। इस विदाई समारोह में श्री गणेश गढ़पायले ने अपने सेवाकाल का विवरण देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर लेखाधिकारी श्री भावेश वाल्दे, अनुभाग अधिकारी श्री अमर लाल चौहान, श्री आर0के0 झारिया, श्री संतोश ठाकुर, श्री एस0के0 वर्मा, श्री एम0के0 साहू, श्रीमती विनिता खंडेलवाल, श्री जे0पी0 साहू, श्रीमती भारती यादव इत्यादि उपस्थित रहे।