छत्तीसगढ़

नगर पालिका परिषद सुकमा के वार्ड क्रमांक04, 05, 06 एवं 07 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

सुकमा, 02 अगस्त 2024/sns/-नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन में गुरुवार को वार्ड क्रमांक देवी चौक महरा समाज भवन सुकमा में वार्ड क्रमांक 04, 05, 06 एवं 07 जन समस्या निवारण पखवाड़ा (शिविर) आयोजित किया गया। नगर पालिक परिषद सुकमा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में  जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना , पट्टा हेतु आवेदन सहित  विभिन्न मांगो से संबंधित आवेदन है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र  किया जाना है। इस दौरान स्थानीय नागरिक समस्याओं यथा डोर टू डोर करचा कलेक्शन, पेयजल, लाइट, सड़क, नाली, मरम्मत, निमार्ण कार्य, आवास संबंधी आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संपत्तिकर, नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा श्री सूरज कश्यप, सीएमओ श्री एचआर गोंदे, राजस्व निरीक्षक तहसील सुकमा, पटवारी सुकमा, सहित श्री राजू साहू नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सहित पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *