सुकमा, 02 अगस्त 2024/sns/-स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन एवम् कलेक्टर श्री हरिस.एस के मार्गदर्शन में 6 अगस्त को होने वाली बैठक के संबंध में संकुल स्तरीय शिक्षक पालक बैठक के संबंध दिशा निर्देश जारी कर किया गया है। शिक्षक बैठक में पालकों शासन द्वारा विद्यार्थी को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दिया जाएगा। निजी स्कूलों के तर्ज पर भी अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक पालक बैठक आयोजित किया जायेगा। नये शिक्षा सत्र में 6 अगस्त को बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें 12 मुद्दो पर चर्चा की होगी। इसके अलावा शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। बैठक में 12 मुद्दों पर चर्चा हेतु काउंसलर शिक्षाविद को भी आमंत्रित किया गया है जिससे पालकों मार्गदर्शन मिल सकेगा। बैठक पालकों एवं शिक्षक शामिल होगें। बैठक में शाला प्रबंधन समिति को भी आमंत्रित किया गया है। जिले में 6 अगस्त की बैठक के लिए कलेक्टर श्री हरिस.एस ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला मिशन समन्वयक समस्त जिला विकासखंड स्तरीय अधिकारियों संकुल प्राचार्य नोडल अधिकारी संकुल समन्वयक शिक्षकों को उन्मुखीकरण कर आवश्यक निर्देश दिए गये है। श्री जीआर मंडावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा द्वारा शिक्षक पालक मेघा बैठक की जानकारी दी गयी।
श्री जीआर मंडावी शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक संकुल में पालक शिक्षक बैठक आयोजित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एंव संकुल स्तर संकुल प्राचार्य सहित संकुल समन्वयक की होगी। जिला स्तर पर जिला कोर ग्रुप के द्वारा सतत मानिटरिंग की जायेगी बैठक के दौरान जिले की टीम भी मौजूद रहेगी शिक्षा सप्ताह के दौरान किए गये कार्य भी चर्चा में शामिल।