कवर्धा, 02 अगस्त 2024/sns/- जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम में शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 16 सितंबर 2024 तक आमंत्रित किए है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत सत्र 2024-25 में सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले के निवासी और जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 के लिए निःशुल्क ऑनलाईन फार्म भरने के लिए वेबसाईट ूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद ध् ीजजचेरूध्ध्बइेमपजमउण्तबपसण्हवअण्पदध्दअेध्प्दकमगध्त्महपेजतंजपवद पर लाग इन कर सकते है।