रायगढ़, 2 अगस्त 2024/sns/- चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 1 अगस्त तक 474.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 22.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। आज एक दिन में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 48.4 मि.मी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 631.3 मिली मीटर, पुसौर में 558.8, खरसिया में 461.5, घरघोड़ा में 442.2, तमनार में 440.7, लैलूंगा में 392.9, मुकडेगा में 469.6, धरमजयगढ़ में 349.5 छाल में 506.7 एवं कापू में 494 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।