सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने जिले के समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रत्येक नोडल अधिकारियों को प्रति सप्ताह अपने चिकित्सीय कार्य के अलावा अतिरिक्त समय निकालकर फील्ड भ्रमण कर मैदानी क्षेत्र में अपने कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर अपने कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यह डॉ निराला ने सीएमएचओ पद के दूसरे कार्यकाल के कार्य की तैयारी और रूपरेखा तैयार करने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली
जिला नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) को प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल की समीक्षा कर मौसमी बीमारियों पर सतत निगरानी करने, जिला नोडल अधिकारी (एनवीबीडीसीपी) को वर्तमान समय में आरएफएस कार्य को फोकस करने पॉजिटिव केसेज में सोर्स रिडक्शन करने, जिला नोडल अधिकारी(आयुष्मान) को जिले के निजी नर्सिंग होम पर सतत निगरानी करने, भर्ती मरीजों से पूछताछ करने व अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करने, जिला नोडल अधिकारी(मुख कार्यक्रम) को कोटपा अधिनियम के तहत लगातार चलानी कार्यवाही करने के निर्देश सहित समस्त जिला नोडल अधिकारियों को अपने कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही दूसरी पारी में जिले कार्यरत चिरायु टीम की समीक्षा में ग्रीष्म काल में आंगनवाड़ी के प्रथम चरण भ्रमण के बैकलॉग को तत्काल पूर्ण कर स्कूल के साथ-साथ सेकंड चरण के स्क्रीनिंग का कार्य भी पूर्ण करने, उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर केसेस को प्रेरित कर तत्काल चिकित्सा लाभ दिलाने के निर्देश दिए । 06/08/2024 को प्रदेश भर के स्कूलों में आयोजित होने वाले पालक शिक्षक बैठक में उपस्थित होकर बाल केंद्रित कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उक्त बैठक में डॉ आर एल सिदार (बीएमओ सारंगढ़), डॉ एस के खूंटे(डीएनओ, पीसीपीएनडीटी), डॉ वैष्णव(बीएमओ बिलाईगढ़), डॉ संजय पटेल(बीएमओ बरमकेला), डॉ रूपेंद्र साहू(डीएनओ आयुष्मान), डीपीएम नंदलाल इजारदार, डॉ अनूप अग्रवाल(डीएनओ आरसीएच), डॉ भूषण खूंटे(डीटीओ), डॉ रितेश सेन(डीआईओ), डॉ रामजी शर्मा(डीएमओ), डॉ इंदु सोनवानी(डीएनओ,मुख स्वास्थ्य), डॉ खरे(डीएनओ चिरायु) सहित चिरायु टीम के समस्त डॉक्टर्स व कर्मचारी उपस्थित रहे।