छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024

रायपुर, 07 अगस्त 2024/मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना को 2015 से ऑनलाईन राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के द्वारा लागू किया गया है। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024 के लिये नवीन आवेदन एवं 2019 से 2023 तक के शैक्षणिक सत्र हेतु नवीनीकरण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।

इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त विज्ञान/वाणिज्य/कला विषय के वे विद्यार्थी जिनके प्राप्तांक 80 प्रतिशत या उससे अधिक हैं एवं जिनकी पारिवारिक आय वार्षिक रूप से 4.5 लाख तक हो वे पात्र होंगे। इसी प्रकार वे विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं वह भी पात्रता होंगे।

विद्यार्थियों के आवेदन हेतु राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in/studentsFAQs प्रारंभ किया किया गया है। साथ ही नेशनल स्कालरशिप पोर्टल द्वारा नया होमपेज तथा वन टाइम रजिस्ट्रेशन वेब वर्जन एवं मोबाईल एप दोनों प्रारंभ किया है। एनएसपी की विस्तृत जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in एवं हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *