गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 अगस्त 2023/sns/- पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जीपीएम जिले के विद्यार्थियों से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में आमंत्रित है। विद्यार्थी किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए। अभ्यर्थी यदि कक्षा 3, 4, 5 वीं मे से किसी भी कक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत रहता है, तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8851094987 में संपर्क कर सकते है।