कवर्धा, 09 अगस्त 2024/sns/- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। उपमुखमंत्री श्री शर्मा के निर्देश अनुसार वनांचल और सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक आयोजन कर लोगो को लाभवनित करना है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज के मार्गदर्शन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला, 7 अगस्त को सीएचसी को लोहारा, 6 अगस्त को सीएचसी पिपरिया और 5 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज ने बताया कि शिविर में शिविर में सैकड़ो मरीजो का जांच एवं उपचार किया गया। जिला से विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ के द्वारा मरीजो का उपचार व कॉउंसलिंग किया गया। उन्होंने बताया कि 205, शिशु रोग सबन्धित 12, स्त्री रोग सबन्धित 101, अस्थि रोग सबन्धित 05, मेडिसीन सबन्धित 45, नेत्र रोग सबन्धित 18, दंत रोग सबन्धित 19, चर्म रोग संबंधित 02, क्षय रोग सबन्धित 12, लैब जांच 115, एचआइव्ही जांच व परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श 34 को दिया गया। शिविर में 172 लोगो को निः शुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको के उपचार से शिविर में आएं लोग बहुत ही खुश और संतुष्ट थे