शिविर में एकीकृत बाल विकास परियोजना, शासकीय आयुर्वेद औषधालय, वित्तीय साक्षरता शिविर, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम, जिला व्यापार एवं उद्योग, आदिमजाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, खाद्य, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में स्वयं का बीपी जांच कराया। इस दौरान उन्होंने मरीजांे की स्वास्थ्य जांच, दवाई वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण की जानकारी ली। शिविर में कलेक्टर ने 06 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को सुपोषण किट का वितरण किया।