कलेक्टर ने स्कूल की मिडिल स्कूल की छात्र-छात्राओं से बात की शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान स्कूल की छात्र-छात्राओं ने प्रधान पाठक के नियमित रूप से ना आने की जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बच्चियों ने ग्राम खैरी में सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण स्कूल आने जाने की समस्या से भी अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने सुधार करवाने के लिए आश्वस्त किया।