बिलासपुर, 09 अगस्त 2024/sns/- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 7 अगस्त को नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य बी. आर. खूंटे ने स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि धनराज नायक सरपंच पचपेड़ी, डी. के. कुर्रे प्राचार्य शासकीय कन्या शाला पचपेडी एवं मुख्य अतिथि का आशीष उद्बोधन हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ डी के सिंह सहायक प्राध्यापक शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उच्च शिक्षा में लागू प्रावधानों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विषय चयन हेतु प्रपत्र भी भरवाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. मंगल चंद निराला प्रभारी नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेडी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय प्रवेश द्वार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के थीम पर रंगोली से सजाया गया था। इस अवसर कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक देवेंद्र जायसवाल, अभिनय डहरिया सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण संतोष वैद्य, रोहिणी साहू, मुकेश कुमार, वृजेश कोरी, अनिल उपाध्याय एवं पालकगण उपस्थित रहे।