गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 अगस्त 2024/sns/- भारत स्कॉउट एंड गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने आज परियोजना प्रशासक के सभाकक्ष में जिला संघ जीपीएम का बैठक लिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला कमिश्नर श्री जे के शास्त्री ने जिले की स्कॉउटिंग प्रगति की जानकारी प्रस्तुत किये। बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एवम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप पटेल मरवाही, श्री आर एन चंद्रा पेंड्रा, डॉ संजीव शुक्ला गौरेला ने स्कार्फ पहना कर उनका स्वागत किया गया l
डॉक्टर यादव ने सभी को संबोधित करते हुए स्काउटिंग गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ाने एवं राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स को तैयार करने का मार्गदर्शन प्रदान किये l गणवेश संबंधी चर्चा व राज्य मुख्य कार्यालय से ही स्काउटिंग गणवेश खरीदने हेतु निर्देशित किया गयाl तीनों विकासखंड हेतु ब्लॉक सचिव के नियुक्ति हेतु निर्देशित कियाl इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी से आए हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l बैठक में सहायक आयुक्त श्री ललित शुक्ला, जिला सचिव श्री अभिषेक शर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अंबुज कुमार मिश्र , जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अर्चना मसीह की उपस्थिति रही । साथ ही साथ जिले के समस्त हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के प्रभारी शिक्षक स्कॉउटर एवं गाइडर भी सम्मिलित हुए l