गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 अगस्त 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 13 अगस्त मंगलवार को गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय 13 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से प्रस्थान कर 2.55 बजे समारोह स्थल पहुुंचेगे। वे समारोह में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड से हेलीकॉप्टर से रायपुर वापस होंगे।