अम्बिकापुर 13 अगस्त 2024/sns/- भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का उप क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर अब जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग एनेक्स में स्थानांतरण किया गया है। अब तक यह कार्यालय शिव मंदिर के पास, मल्टीपर्पज स्कूल के पीछे विगत कुछ वर्षों से संचालित किया जा रहा था। 09 अगस्त 2024 को उप महानिदेशक आईएसएस श्री अल्ताफ हुसैन हाजी (संयुक्त सचिव स्तर) के करकमलों द्वारा नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा देश में योजना एवं नीति निर्माण के उद्देश्य से आंकड़ों का संग्रहण किया जाता है। इन आंकड़ों के संग्रहण एवं निति निर्माण हेतु इनकी उपयोगिता राज्य शासन कार्यालयों में निरंतर संपर्क समन्वयन की अवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संचालित होने से राज्य शासन के विभिन्न कार्यालयों से बेहतर समन्वय हो सकेगा जिससे नये आयाम हासिल करने आसानी होगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सी-पी-एस, मरकाम एवं कार्यालयाध्यक्ष श्री आर. के. श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में अम्बिकापुर के उप क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी श्री आलोक कुमार सिंग, एवं वरिष्ठ अधिकारी श्री रंजीत पाल, आनंद सागर मिंज, ओलिवर कुजूर तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।