छत्तीसगढ़

एक्टिव सर्वे से मलेरिया का लगाया जा रहा है पता, जानकारी मिलते ही उपचार जारी

बलौदाबाजार, 13 अगस्त 2024/sns/- बरसात में मौसमी बीमारियों में मलेरिया का प्रकोप हर साल की तरह इस साल भी है। पर विशेष बात यह है की मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़ारी एक्टिव सर्वे से शुरुआत में ही प्रकरण की पहचान कर उन्हें उपचारित किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने दी है.=नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार जिले में माह जनवरी से अब तक 172 मलेरिया के केस पाए गए हैं। परजीवी के विकास की अनुकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए माह जून- जुलाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जा कर सर्वे किया गया जिस कारण इस माह केस अधिक मिले हैं। इन सभी केसों का उपचार किया जा चुका है तथा सभी मरीज अब स्वस्थ हैं। उक्त 172 में 141 केस वनांचल ब्लॉक कसडोल के ही है जबकि कुल में 30 केस वाई वैक्स मलेरिया और शेष फेलसिफेरम के हैं। यह एक्टिव सर्वे अभी भी जारी है इसके साथ ही लोगों को बचाव हेतु मच्छर दानी लगाने,जल जमाव की सफाई जैसे उपाय अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *