कवर्धा, 13 अगस्त 2024/sns/- भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिए नोडल एजेंसी होने के नाते 15 अगस्त 2020 को प्रमुख जन जागरूकता अभियान ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ शुरू किया गया है। जिसे अब देश के सभी जिलों में विस्तारित किया जा रहा है।
नशामुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 12 अगस्त 2024 को सुबह 09ः00 बजे नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत (एनएमबीए) का थीम ‘‘ विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’’ के तहत् नशे के खिलाफ एक देशव्यापी सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय कलेक्टर, जिला कबीरधाम में विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुख, अधिकारी एवं कर्मचारीगण जुड़कर नशे के खिलाफ शपथ लिए। साथ ही उक्त अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालय, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, स्कूल-कॉलेजों, नशा मुक्त केन्द्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए नशे के खिलाफ शपथ लिया।