बलौदाबाजार, 13 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगाँठ पर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी में “विकसित भारत का मन्त्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र”की थीम पर नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशामुक्त भारत का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनो ने जागरूकता रैली निकाल कर नशामुक्त भारत का सन्देश दिया। नशामुक्त जागरूकता रैली में बैनर,पम्पलेट के माध्यम से नशा न करें और न ही करने दें का सामूहिक सन्देश पहुँचाया गया।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविन्द गेड़ाम,ग्राम पंचायत सकरी के, सरपंच, सचिव,पंच एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।