मुंगेली 13 अगस्त 2024/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आमजनों में देशभक्ति की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक जिले में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आमजनों को 15 अगस्त के दिन अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा सहित जिले के विभिन्न स्कूलों में तिरंगा दौड़ और मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा के मूल्यों को मनाने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में 13 अगस्त को तिरंगा के प्रति राष्ट्रीय गर्व की अनुभूति कराने के लिए देश भक्ति संगीत के साथ गीत गायन प्रतियोगिता, 14 अगस्त को विद्यार्थियों एवं लोगों में ध्वज के मूल्यों के प्रति अनुभूति विकसित करने तिरंगा प्रतिज्ञा एवं तिरंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को याद कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद तिरंगा एवं देशभक्तों के प्रति सम्मान का गुण विकसित करने स्टाल लगाया जाएगा।