मुंगेली 13 अगस्त 2024/sns/- वर्ष 2023-24 में संस्था व विद्यार्थी द्वारा प्रेषित संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं कोर्स परिवर्तन तथा ईयर परिवर्तन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, उन आवेदनों की जांच उपरांत उच्च कार्यालय द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि संबंधित संस्था एवं अनुमोदित सूची में दर्शित विद्यार्थियों को अब पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए तीन दिवस के भीतर आवेदन करना होगा।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है। निर्धारित समय में आवेदन नहीं करने पर संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख एवं विद्यार्थियों की होगी।