सुकमा, 13 अगस्त 2024/sns/- जिले भर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत जनसामान्य में उत्साह एवं खुशी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर नागरिकों की सहभागिता दिखाई दे रही है। इस अभियान में महिलाएं भी प्रसन्नता से शामिल हो रही गया। हर घर फहराए तिरंगा का यह संदेश खेतों में, चौक-चौराहों, गली-गली, मोहल्ले तक पहुंच रहा है।
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एव उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और योगदान व प्रोत्साहित करने, राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता फैलाने व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को वेबसाइट ींतहींतजपतंदहं.बवउ के माध्यम से लिंक करने हेतु निर्देशित किया है।