छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एकता दौड़ का आयोजन, श्रेष्ठ धावकों को किया गया पुरस्कृत

        गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 अगस्त 2024/sns/-  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित सभी श्रेणी के धावकों ने भाग लिया। यह दौड़ प्रातः 6 बजे शुरू हुआ और पुलिस कंट्रोल रूम गौरेला से कलेक्टर कार्यालय तक आयोजित किया गया। कलेक्टर और एसपी ने हरिझंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किए और स्वयं दौड़ में भाग भी लिया।
       स्वतंत्रता दौड के समापन उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल धावकों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि एकता दौड़ राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है। उन्होने युवा धावकों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने समझाइस दी। उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने स्कूली जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हम पड़ते थे तब इस तरह से आयोजन हुआ करते थे।  ऐसे आयोजनों में कलेक्टर और एसपी भी शामिल होते थे। इसी से मुझे भी प्रेरणा मिली और मै कड़ी मेंहनत और लगन से इस पद का मुकाम हासिल किया है।
        स्वतंत्रता दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए सेल्फी जोन में तिरंगे के साथ सेल्फी भी लिया। स्वतंत्रता दौड़ में शीर्ष 5 पुरूष एवं 5 महिला धावकों को पुरस्कृत भी किया गया। इनमें पुरूष वर्ग में विलेश कुमार टेकाम, देवलाल पंडो, चंद्रभान सिंह, युवराज आर्मों, रितेश कुमार और महिला वर्ग में मनीषा मरावी, शारदा नागेश, आसना, सुमित्रा एवं सितारा शामिल रही। स्वतंत्रता दौड में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, डीशनल एसपी ओम चंदेल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, अनेक जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *