छत्तीसगढ़

पंचायतों में विकास के लक्ष्य पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

सुकमा, 14 अगस्त 2024/sns/- जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में स्थानीय सतत विकास के लक्ष्य पर आधारित 9 थीम पर कलेक्टर श्री हरिस एस. के निर्देशन एवम् जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में पंचायत विकास योजना जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सभी विकास खण्ड के मास्टर ट्रेनर को जनपद स्तर पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से ग्राम पंचायत स्तर के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया।साथ ही 9-थीम अनुसार लाईन विभाग की भूमिका पर विशेष चर्चा किया गया। जिसके तहत थीम गरीबी मुक्त एवं आजीविका युक्त ग्राम पंचायत,  स्वास्थ्य ग्राम पंचायत, बाल हितेसी ग्राम पंचायत, परिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षण युक्त ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत, आत्म निर्भर, बुनियादी ढांचा युक्त ग्राम पंचायत,  सामाजिक सुरक्षित ग्राम पंचायत,  सुशासन युक्त ग्राम पंचायत, लैंगिक समतुल्यता युक्त ग्राम पंचायत के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप संचालक पंचायत श्री बीएस भगत के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के घटक पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत कार्य योजना तैयार करने की बात कही गई है। शेड्यूल अनुसार मास्टर ट्रेनर के द्वारा विषयवार चर्चा किया गया।  प्रशिक्षण में  ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया बताया गया है। प्रशिक्षण में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण विकसित करने तथा राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिए नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।  प्रशिक्षण में  श्री ओंकार साहू शिकायत समन्वयक, श्री किशोर देशमुख जिला समन्वयक जिला पंचायत सुकमा, श्री विजय बहादुर जैन जिला समन्वयक एसबीएम सुकमा सहित महिला एवम् बाल विकास, पंचायत नोडल एवं लाईन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवम् पीरामल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *