बलौदाबाजार, 14अगस्त 2024/sns/- स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। जिले में आयोजित मुख्य समारोह के लिए बलौदाबाजार शहर के पं.चक्रपाणि हाई स्कूल मैदान में मैदान आज सुबह 9 बजे अंतिम रिहर्सल किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस विजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्य दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में लगातार बारिश हो रही है उस हिसाब से बैठक सहित अन्य व्यवस्था के समुचित तैयारी के निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सभी महत्वपूर्ण प्रतिमाओं,स्मारक स्थलों का साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। एसपी श्री अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट तैयार कर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तय करने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पुलिस एवं नगर सैनिक के द्वारा मार्चपास्ट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनसीसी,स्काउट,गाईड रेडक्रास के बच्चे भी शामिल होंगे। साथ ही विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मलडीखंभ का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह,एसडीओपी निधि नाग,एसडीएम अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल जी-20 स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक की तैयारी के लिये हुई ऑन लाइन बैठक मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को किया आश्वस्त अतिथियों के लिए की जाएगी विश्व स्तरीय व्यवस्था – श्री बघेल छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित […]
अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ज़ोनों को 22 शील्ड प्रदान की।
रेल मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण में तीन गुना अधिक ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से उत्कृष्ट SMQT (सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण) प्रथाओं के माध्यम से रेलवे के कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता लाने के […]
एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
रायपुर, जुलाई 2023/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु गठित टास्क फोर्स की तीसरी बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु व्यापक कार्ययोजना के तहत प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने एकल उपयोग […]