बिलासपुर, 14 अगस्त 2024/sns/- आदर्श औद्योगिक संस्था कोनी के अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के पद पर भर्ती करने आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त को शाम 5 बजे तक है। आवेदक आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर या विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन (www.bilaspur.gov.in) का अवलोकन कर सकते है।