बीजापुर 14 अगस्त 2024/sns/- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन अर्न्तगत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7ः00 बजे सांस्कृतिक भवन मैदान से सर्किट हाऊस तक दौड़ आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सहभागिता निभाने समस्त अधिकारी-कर्मचारी, आवासीय संस्थाओं के विद्यार्थी शामिल होंगे। जनसमुदाय को भी स्वतंत्रता दौड़ में सहभागिता देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है।