मुंगेली 14 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लौदा की मीना बाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का शतप्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। इसी तरह ग्राम लालपुर थाना के तारन खाण्डे ने स्कूल जतन योजनांतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला की मरम्मत कराने संबंधी आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम निरजाम के मुकेश परिहार ने ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत खोदे गए गडढे की मरम्मत कराने, ग्राम हरदी के आवेदकों ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम बैगाकापा के सरपंच ने निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र को शीघ्र पूरा कराने, नगर पंचायत पथरिया के दीपक साहू ने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने, ग्राम लमती की शांति राजूपत ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाने, ग्राम भीमपुरी के योगेन्द्र सिंह ने फसल मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम साल्हेघोरी के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क में नाले में पिचिंग कार्य कराने, ग्राम बरेला, मौहाभाठा, अमोरा, अमलीकापा एवं कुकुसदा के ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने, ग्राम परसाकापा के रेमन साहू ने गॉव के ट्रांसफार्मर को बदलने, ग्राम बोदा के धनीराम लहरे ने अपनी भूमि का रिकार्ड दुरूस्त कराने सहित अन्य आवेदकों ने मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और नियमानुसार निराकरण करने आश्वस्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।