कवर्धा, 15 अगस्त 2024/sns/- जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज महराजपुर में कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के जिए जिले के प्रशिक्षण इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क तथा आवासीय एवं गैरआवासीय होंगे।
कबीरधाम जिले के ऐसे प्रशिक्षण इच्छुक अभ्यर्थी, जिनकी आयु न्यूनतम 16 वर्ष या अधिक तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी, 8वी एवं 10वी उत्तीर्ण, व्यवसायवार अलग-अलग निर्धारित है। इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, कम्प्यूटर, सिलाई तथा रिटेल व्यवसाय में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतू आवेदन प्रस्तुत कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आवेदन का प्रारूप लाईवलीहुड कॉलेज, महराजपुर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।