सुकमा, 15 अगस्त 2024/sns/- लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा आयोजित शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत् 12 अगस्त 2024 को प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सुकमा जिला के सहायक जिला खेल अधिकारी श्री कमल कोसरिया के द्वारा उक्त आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दिया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कराटे खेल में सुकमा जिला के शेख ताजू एवं निकत साईराम जो कि सेजेस पावारास में अध्ययनरत है। इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। सर्व संबंधित समस्त अधिकारियों ने इस सफलता के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।