छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन

सुकमा, 14 अगस्त 2024/sns/- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में आज स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय सुकमा में किया गया। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक सहित छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। यह दौड़ सुबह 07 बजे जगदलपुर-दंतेवाड़ा चौक से प्रारंभ कर, घड़ी चौक होते हुए मिनी स्टेडियम सुकमा तक आयोजित किया गया। श्री धनीराम बारसे एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किए और स्वयं भी दौड़ में भाग लिया और तिरंगा लहराते हुए इस यात्रा में सभी ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया। स्कूली छात्र-छात्राएं महापुरुषों एवं वीर देशभक्तों की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में शामिल हुए
स्वतंत्रता दौड़ के समापन उपरांत मिनी स्टैडियम सुकमा में श्री धनीराम बारसे ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल धावकों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दौड़ राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है। उन्होने युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने समझाईश दी। उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
 स्वतंत्रता दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने जगदलपुर-दंतेवाड़ा चौक में बनाए गए सेल्फी जोन में तिरंगे के साथ सेल्फी भी लिया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधि श्री विश्वराज सिंह चौहान ने सभी को तिरंगा शपथ दिलाई और इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। जनप्रतिनिधगण सहित जिला अधिकारियों और बच्चों गणमान्य नागरिकों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और कैनवास पर जय हिंद और तिरंगा के सम्मान में शब्द लिखें। प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पुराणिक ने कार्यक्रम का संबोधन किया और सभी को बधाई दी। स्वतंत्रता दौड़ में संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, तहसीदार सुकमा श्री परमेश्वर मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, एनसीसी, स्काउट-गाइड के कैडेट्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *