अम्बिकापुर, 15 अगस्त 2024/sns/- जिले में फाइलेरिया अथवा हाथी पांव बीमारी से बचाव और नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एन. गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार को फाइलेरिया के लिए संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण टीएएस प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में किया गया। जिसमें जिले के सभी विकासखण्ड के चिरायु के दल चिकित्सकों, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले के सभी चिरायु दलों के द्वारा निर्धारित तिथि में चिन्हित स्कूलों में जाकर कक्षा पहली और दूसरी के सभी विद्यार्थियों का खून जांच किया जायेगा। प्रशिक्षण में डब्ल्यू एच ओ की जोनल समन्वयक डॉ स्नेहाश्री साधनाला के द्वारा फाइलेरिया के फैलाव, जांच की विधि और इसके इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान बताया गया कि सरगुजा जिले में लगभग 5364 बच्चों की जांच टीएएस के अंतर्गत किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता के द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जो कि मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी में व्यक्ति के पैर में सूजन हो जाने पर हाथी पैर की तरह हो जाते है, इस कारण से इसे हाथी पांव कहते है। संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ व्यक्ति को यह मच्छर काटता है। तो उसमें एक साल बाद इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते है। मुख्यतः हाथी पांव बीमारी के परजीवी शरीर के लिम्फ नोड्स लिम्फ वाहिकाओं का प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि शर्म या संकोच न करते हुए अंडकोष में सूजन, पैरों में सूजन होने पर नजदीकी अस्पताल जाकर इसकी जाँच अवश्य कराना चाहिए। प्रारंभिक जांच में बीमारी का पता चलने पर दवाइयों के सेवन से हाथी पांव बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही मच्छरों के प्रसार को रोकने तथा बीमारी से बचाव हेतु सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, घरों के आसपास साफ-सफाई के अलावा पानी के गड्ढों, टूटे बर्तन, गमलों में पानी जमा न होने देना या जला हुआ तेल डालना चाहिए। अनुपयोगी कुआं में भी जला हुआ तेल डालना चाहिए, इससे हम मच्छरों के पनपने के स्त्रोत का नियंत्रण कर सकते हैं। प्रतिवर्ष हांथी पांव बीमारी से बचाव और नियंत्रण हेतु फाइलेरिया डी.ई.सी. गोली और कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली सेवन के लिए विशेष कार्यक्रम भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है।
संबंधित खबरें
बीजापुर कैरियर एकेडमी मे एडमिशन शुरू
छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका नया बैच 15 मई 2023 से प्रारम्भबीजापुर 15 मई 2023- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवा बेरोजगारों के लिए लगातार विभिन्न पदों के विरूद्ध विज्ञापन जारी की जा रही है। जिले के शिक्षित बेरोजगारों को उनके मनपसंद पदों पर चयन हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर […]
चक्रधर बाल सदन एवं जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
अनाथालय में 50 से अधिक बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षणजिला जेल में 565 बंदियों का हुआ स्क्रीनिंग, 39 का टीबी जांच हेतु लिया गया सैंपलरायगढ़, 24 अगस्त 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में चक्रधर बाल सदन अनाथालय रायगढ़ में आज विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों […]
स्कूली बच्चों और युवाओं को लुभा रही छत्तीसगढ़ के आजादी के दीवानों पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी
जनसंपर्क विभाग द्वारा टाऊन हॉल में लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा सकता है रायपुर, 16 अगस्त 2022/आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी युवाओं, स्कूली बच्चों और आमजनों को लुभा रही है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम […]