बिलासपुर, 15 अगस्त 2024/sns/- जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय माहौल में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 8.59 बजे मुख्य अतिथि श्री साव का आगमन होगा। सवेरे 9 बजे श्री साव द्वारा ध्वजारोहण, सवेरे 9.02 राष्ट्रगान, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, सवेरे 9.15 बजे मुख्य अतिथि श्री साव द्वारा मुख्यमंत्री के सदेश का वाचन एवं उदबोधन किया जाएगा। सवेरे 9.35 बजे हर्ष फायर, सवेरे 9.40 बजे मार्च पास्ट, 9.55 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। सवेरे 10.30 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण होगा।