राजनांदगांव, 16 अगस्त 2024/sns/- उप मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा के अनुमोदनानुसार कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिले के शासकीय महाविद्यालयों में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका के लिए श्री राजेश श्यामकर, शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय रामाटोला के लिए श्री अशोक वर्मा, शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर के लिए श्रीमती पुष्पलता वैष्णव, शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के लिए सुनील जैन (चीकू) एवं डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय बाबा साहेब अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के लिए श्री योगेश पटेल, शासकीय नवीन महाविद्यालय अर्जुनी के लिए श्री टामेश्वर साहू तथा छुरिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया के लिए श्री राजेश्वर धु्रर्वे को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।