छत्तीसगढ़

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली मोबाइल एप्प का किया शुभारंभ

सुकमा,17 अगस्त 2024/sns/- 78 वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतवासियों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कीट निगरानी प्रणाली अंतर्गत कीटों के हमलों एवं फसल रोगों के बारे में त्वरित एवं सटीक जानकारी प्रदाय करने के उद्देश्य से माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया, इस एप्प के माध्यम से कृषक, फसलों को कीट एवं बीमारी से बचाव के उपाय प्राप्त कर फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग, सुकमा के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीआर बघेल एवं अध्यक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री एचएस तोमर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक किसान, 25 से अधिक कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से करीब 15 अधिकारी व कर्मचारियों की भागीदारी रही ।
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सुकमा जिले मे अभी धान में बढ़ाव की अवस्था में धान मे लगने वाले तना छेदक व पत्ती लपेट कीट या सोरटी का प्रकोप दिखाई देना शुरू हो गया है। जिसमे प्रशिक्षण में कीट की पहचान, क्षति के लक्षण, जीवन चक्र व एकीकृत कीट प्रबंधन के बारे में (विषय वस्तु विशेषज्ञ) डॉ. योगेश कुमार सिदार द्वारा विस्तार से बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक (मछली पालन) डॉ. संजय सिंह राठौर ने मछली पालन, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि  अभियांत्रिकी) डॉ. परमानंद साहू ने दलहनी एवं तिलहनी फसलों में कृषि यंत्रों का उपयोग, विषय विशेषज्ञ (पादप रोग विज्ञान) श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने धान फसल में रोग नियंत्रण के उपाय तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री एच.एस.तोमर ने कृषि में उत्पादकता और आय बढ़ाने में नई – नई विकसित सभी फसलो की किस्मों की विशेषताओं और उपयोगिता पर जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *